सरकार ने प्याज के निर्यात पर से हटाई पाबंदी

By: May 4th, 2024 4:04 pm

नई दिल्ली। सरकार ने प्याज की कीमतों में गिरावट रोकने के एक कदम के रूप में इसके निर्यात पर से पाबंदी हटाने का निर्णय लिया है। यह फैसला प्याज के मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र के प्याज क्षेत्र में चुनाव से ठीक पहले लिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से शनिवार चार मई को जारी अधिसूचना के अनुसार प्याज को निर्यात के लिए प्रतिबंधित की जगह मुक्त वस्तु डाल दिया गया है। साथ में यह शर्त भी लगायी गयी है कि देश से बाहर बेची जाने वाली प्याज न्यूनतम मूल्य 550 डॉलर प्रति टन अनिवार्य होगा। अर्थात निर्यात 550 प्रति टन के कम भाव पर प्याज का निर्यात नहीं कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल में प्याज के निर्यात पर से पाबंदी हटाने का मुद्दा राजनीतिक रूप से तूल पकड़ने लगा था। प्याज के निर्यात पर से पाबंदी हटाने की मांग करने वालों का कहना था कि पाबंदी से भाव घट रहे हैं, और प्याज का उत्पादन करने वाले किसान परेशान हैं। महाराष्ट्र में नासिक के इलाके में बड़े पैमाने पर प्याज का उत्पादन होता है। भारत में प्याज का उत्पादन तीन करोड़ टन से कुछ अधिक होता है। प्याज के उत्पादन में गिरावट के कारण सरकार ने गत आठ दिसंबर को इसके निर्यात पर पाबंदी लगादी थी और 22 मार्च को इसे अनिश्चितकाल के लिये बढ़ा दिया था। केंद्र ने पिछले दिनों बंगलादेश, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात सहित कुछ पड़ोसी देशों को सीमित मात्रा में प्याज के निर्यात करने की छूट दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App