विकास किया होता, तो धर्मशाला में समय पर मिल जाता प्रत्याशी

By: May 8th, 2024 12:14 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने जारी बयान में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि डेढ साल में धर्मशाला केे विकास को तरजीह दी होती, तो आज ऐसे हालात नहीं बनते। उन्होंने कहा कि सीएम ने धर्मशाला के विकास कार्यों को रुकवाने पर ही जोर दिया। जनता जानती है कि वह धर्मशाला के लोगों से मिलने कितने बार आए। शर्मा ने कहा कि चुनावों में हमेशा हार-जीत की चाबी जनता के हाथ में होती है, लेकिन कांग्रेस नेता सत्ता के नशे में मदहोश होकर लोगों को बहका रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता धर्मशाला के विकास का विजन जनता के सामने रखने में नाकाम हो रहे हैं, परंतु हाईकमान को खुश करने के लिए झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस को धर्मशाला से चुनावों मेंं उतारने के लिए कोई नेता समय पर नहीं मिल रहा है।

लोकसभा के लिए तो संसदीय क्षेत्र से बाहर से एक नेता को लाकर मैदान में उतार दिया है, लेकिन धर्मशाला में अभी कांग्रेस की तलाश जारी है। सुधीर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नामांकन के आखिरी दिन तक कांग्रेस कोई न कोई प्रत्याशी तय देगी। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में धर्मशाला के विकास को रोकने के सिवाय कोई काम नहीं किया। अगर विकास किया होता तो आज चुनावी मैदान में उतारने के लिए नेताओं की तलाश न करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने वाबजूद प्रत्याशी न मिलना बड़ी हैरानी की बात है। इससे साफ हो गया है कि जिस पार्टी के पास चुनाव में उतारने के लिए कोई लीडर ही नहीं है वो धर्मशाला के विकास को कैसे गति दे पाएंगे। आए दिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को सुधीर शर्मा ने नसीहत दी है, कि जनाधार झूठी बयानबाजी से नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास करवाने से बढ़ता है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को जनता को यह बताना चाहिए कि धर्मशाला में सीयू कैंपस का निर्माण क्यों शुरू नहीं हो पाया। चुनावों के दौरान धर्मशाला की जनता कांग्रेस से यह जानने को आतुर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App