गिरिपार में बारिश के साथ बरसे ओले

By: May 23rd, 2024 12:55 am

हरिपुरधार में सात डिग्री लुढक़ा पारा, लोगों को गर्मी से मिली राहत, कई घंटे बिजली रही गुल
निजी संवाददाता-नौहराधार
गिरिपार क्षेत्र के कई इलाकों में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। हरिपुरधार क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक चटख धूप खिली थी और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। डेढ़ बजे अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश और ओलावृष्टि एक साथ शुरू हुई। डेढ़ घंटे तक हुए बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई और तापमान 28 डिग्री से लुढक़ कर 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। संगड़ाह क्षेत्र में जमकर कर वारिश हुई, जबकि नौहराधार क्षेत्र में हल्की वारिश हुई है। तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश होने के कारण हरिपुरधार, नोहराधार और पानोग क्षेत्र के सैकडों गांव में दोपहर दो बजे से बिजली गुल है।

शाम पांच बजे तक भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। वहीं दूसरी तरफ जिला के मैदानी इलाके नाहन, पांवटा साहिब और कालाअंब आदि क्षेत्रों में लोग प्रचंड गर्मी और हिट वेव से बेहाल हैं। मैदानी इलाकों में बारिश न होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से बिजली के अघोषित कटों ने भी यहां लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की समयसारिणी में भी बदलाव किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App