मैड़ में हांफी हमीरपुर-शिमला रूट की बस

By: May 14th, 2024 12:16 am

घुमारवीं में जाकर बदली बस, तब जाकर यात्रियों ने ली राहत की सांस

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में बसों का बीच रास्ते हांफने का दौर लगातार जारी है। निगम की बस कौन से मोड़ पर जाकर खड़ी हो जाए, कोई नहीं जानता। डिपो में कभी लोकल बस, तो कभी लांग रूट की बस हांफ रही है। ऐसे में निगम की बसों में सफर कर रहे यात्रियों को आए दिन खासा परेशान होना पड़ रहा है। ताजा मामले में हमीरपुर से शिमला सुबह छह बजे चलने वाली सुपर फास्ट बस मैड़ के नजदीक अचानक खराब हो गई। इसके चलते बस में सवार यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। क्योंकि बस में ज्यादातर यात्री सरकारी कर्मचारी थे, जिन्हें समय पर अपने कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में पहुंचना था, जोकि बस के तकनीकी फाल्ट की वजह से समय पर अपने कार्यालयों में नहीं पहुंच पाए। बताया जा रहा है कि बस का पटा टूट गया था।

इसके चलते बस को ड्राइवर ने धीरे-धीरे घुमारवीं तक पहुंचाया। वहीं से बिलासपुर डिपो की दूसरी बस में यात्रियों को बिठाया और उन्हें शिमला ले गए। ऐसे में यात्रियों को खराब बस के चलते खासा परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने निगम से गुहार लगाई है कि लांग रूटों पर नई बसें चलाई जाएं, ताकि उन्हें खराब बस के चलते दोबारा परेशान न होना पड़े। वहीं निगम के उपमंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि हमीरपुर से शिमला जा रही हमीरपुर डिपो की बस में मैड़ के नजदीक तकनीकी खराबी आ गई थी। ऐसे में बस को घुमारवीं तक पहुंचाया गया, जहां से बिलासपुर डिपो की बस में सवारियों को बिठाकर आगे ले जाया गया है, ताकि यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंच सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App