Haryana Election 2024: हरियाणा में मतदान के लिए वोटर्ज में उत्साह

By: May 25th, 2024 1:00 pm

मुकेश संगर—चंडीगढ़

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। प्रदेश में सुबह 11:20 बजे तक 22.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल खुद सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष से मतदान केंद्रों की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुसार प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि आम जनता में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। कुरुक्षेत्र लोकसभा में अब तक सबसे ज्याद 26.7 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से मतदान में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App