चुनावों में हैट्रिक को निभांएगे अहम जिम्मेदारी

By: May 9th, 2024 12:06 am

अमृतसर में लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक में बोले पूर्व विधायक इंदरबीर सिंह

निजी संवाददाता—अमृतसर

कांग्रेस के पूर्व विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया ने कहा कि साउथ हलका लोकसभा चुनावों में हैट्रिक के लिए अहम रोल अदा करेगा। इंदरबीर सिंह बुलारिया कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के साथ हलका साउथ में आयोजित बैठक के दौरान संबोधित कर रहे थे। बैठक में बूथ इंचार्ज और हलका साउथ के कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इस समय इंदरबीर सिंह बुलारिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने और गुरजीत औजला को अधिक से अधिक वोटों से जिताने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से वे पहले भी भारी वोटों से जीतते रहे हैं और उन्हें विश्वास गै कि अब भी उन्हें जीत हासिल होगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में उन्हें हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी जीत कांग्रेस की हैर्टिक तो होगी ही, साथ ही गुरु नगरी के लोगों की भी जीत होगी।

गुरजीत सिंह औजला ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें हलके के कार्यकर्ताओं, नेताओं और प्रभारी नेता एवं पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया पर पूर्ण विश्वास है, जो कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने बूथ इंचांर्जों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्थक राजनीति के तहत लोगों से अपील करें और उन्हें किए गए कामों के बारे में जानकारी दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हालात बदलने में पूरी तरह से सक्षम है और इस समय गुरु नगरी के लोगों और देश के लोगों को कांग्रेस का पूरा साथ देना है, ताकि विकास की राह पर देश एक बार फिर से पूरी गति से दौड़ सके। उन्होंने हल्का साउथ के कार्यकर्तओं को संबोधित करके हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह इस निर्वाचन क्षेत्र से बड़ी बढ़त के साथ सफल होंगे। इस अवसर पर
अन्यों के अलावा अमृतसर शहर के अध्यक्ष अश्वनी पप्पू, पूर्व कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App