सियूं में शिशुओं का जांचा स्वास्थ्य

By: May 24th, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-नौहराधार
उपमंडल संगडाह के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र सियूं में आयोजित किया गया स्वास्थ्य विभाग से डा. निशा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सियूं में पांच माह से छह वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच करवाया गया। साथ में खून की भी जांच की गई। गौरतलब है कि डा. निशा भारद्वाज ने धात्री एवं गर्भवती माता को शिशुओं के लिए स्वास्थ्य जांच हेतु पूर्ण एवं पोषित आहार खेलकूद आदि की विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को पर्याप्त पानी तथा आहार देवता की बच्चों का स्वस्थ निरोग रहे। डा. निशा भारद्वाज की टीम के सदस्य उर्मिला फार्मेसी अधिकारी गुरदेई स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र सियूं की कार्यकर्ता महिमा देवी चौहान एवं सही की परीक्षा शर्मा मौजूद रहे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिमा देवी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग से आए डा. निशा भारद्वाज और उनकी पूरी टीम का गर्भवती महिलाओं का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App