Heat Wave : जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात BSF का जवान शहीद, हीट स्ट्रोक से गई जान

By: May 27th, 2024 5:30 pm

जैसलमेर। उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के चलते देश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। इस भीषण गर्मी के चलते जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है। इसी के चलते यहां बॉर्डर पर तैनात एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि जवान की मौत का कारण हीट स्ट्रोक है।

बता दें कि अजय कुमार 26 मई को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया। यहां आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद जवान के शव को रामगढ से जोधपुर तक सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। फिर जोधपुर से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी तक हवाई जहाज के जरिए शव को पहुंचाया जाएगा। फिलहाल शेरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App