Heatwave Alert : हिमाचल के इन जिलों में तीन दिन के लिए लू का अलर्ट

By: May 27th, 2024 12:08 am

आसमान से बरस रही आग; पांच जिलों में पारा 40 पार, ऊना फिर सबसे गर्म

विशेष संवाददाता — शिमला

पहाड़ों पर धूप खिलते ही मैदानों की तपिश ने रविवार को प्रचंड रूप ले लिया और ऊना का तापमान नया रिकार्ड बनाते हुए 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। एक बार फिर प्रदेश के पांच जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। परेशान करने वाली बात यह है कि प्रचंड गर्मी से अगले तीन दिन भी राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने 27 मई से अगले तीन दिन तक लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोडक़र प्रदेश के सभी 10 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री का उछाल आएगा। ऊना का तापमान पहले ही 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। चटक धूप खिलने की वजह से इसमें आगे भी उछाल आ सकता है।

बीते चौबीस घंटे की बात करें, तो इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है। प्रदेश भर में ऊना में अब भी सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। यहां रविवार को तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा पावंटा साहिब में 42, बिलासपुर में 41.1, धौलाकुआं में 40.5, हमीरपुर में 40.1, कांगड़ा में 37.7, मंडी में 37.6, चंबा में 37.5, सुंदरनगर में 36.8, शिमला में 28.9 और कल्पा में 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने किसानों को खड़ी फसलों पर बार-बार पानी का छिडक़ाव करने और जिन क्षेत्रों में भारी तपिश महसूस हो रही है, वहां तेज धूप के संपर्क में आने से बचने और सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है।

29 मई से राहत की फुहारों की संभावना

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बाद भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे 29 और 30 को कुछेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके बाद 30 मई को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में राहत की फुहार बरस सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। हालांकि अगले दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। उल्टा गर्मी में इजाफा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App