Himachal Election: हिमाचल में 2 दिन देश के 2 दिग्गज

By: May 23rd, 2024 4:55 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल प्रवास भी तय हो गया है। भाजपा की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार अमित शाह 25 मई को हिमाचल आएंगे। इससे पहले 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में हैं और वह शिमला संसदीय सीट के नाहन और मंडी संसदीय सीट के मंडी में ही चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद 25 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमीरपुर संसदीय सीट के अंब और कांगड़ा संसदीय सीट के धर्मशाला में चुनावी सभा करेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया की 25 मई 2024 को केंद्रीय मंत्री अमित शाह हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अमित शाह प्रात: साढ़े नौ बजे मेला ग्राउंड अंब जिला ऊना में और साढ़े 11 बजे जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में एक एक रैली को संबोधित करेंगे। बिहारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अमित शाह की रैली कार्यकर्ताओं में जोश का संचालन करेगी। उन्होंने कहा कि इन बड़ी चुनावी सभाओं की तैयारी को लेकर भाजपा जुटी हुई है। हिमाचल के लोग नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमन्त्री का पद सौंपने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की धर्मशाला रैली में इस बात पर भी नजर रहेगी कि राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद के घटनाक्रम और भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुधीर शर्मा के लिए अमित शाह क्या कहते हैं? हिमाचल में छह सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के कारण स्थितियां इस बार अलग हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा में क्या कहेंगे? इस पर सबकी नजर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App