Himachal Election: 79 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से डाला वोट

By: May 25th, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता-भरमौर
एसडीएम भरमौर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव-2024 के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सुगमता के साथ पूर्ण करने के लिए तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी कत्र्तव्य निष्ठा के साथ प्रक्रिया का निर्वहन करना सुनिश्चित बनाएं। वह शुक्रवार को सहायक पीठासीन अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों के लिए राजकीय महाविद्यालय भरमौर के नव निर्मित सभागार में आयोजित द्वितीय पूर्वाभ्यास में बोल रहे थे। उन्होंने प्रक्रिया के सफल संचालन में टीम वर्क की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य के निर्देश जारी किए। सहायक रिटर्निग अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करवाया गया कि इलेक्शन कमीशन की नई गाइडलाइन के अनुसार आपके विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र से आपका पोस्टल बैलेट पेपर हमारे पास पहुंच चुके हैं ।

अत: आपको ट्रेनिंग के पश्चात यहां पर रूम नंबर 101 में स्थापित वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में ही अपना वोट कास्ट करके जाना है। उन्होंने कहा कि आपके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है अत: अतीत की भांति आप पोस्टल बैलेट पेपर घर ले जाने की कोशिश न करें क्योंकि डाक द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा आप सभी ट्रेनिंग के पश्चात यही अपना वोट डालकर जाए। इस दौरान पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से 79 कर्मियों ने मतदान भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाते हुए करतार डोगरा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अलावा मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के संचालन और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत और व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की गई। इस द्वितीय पूर्वाभ्यास में 130 पीठासीन व 145 सहायक पीठासीन अधिकारी शामिल रहे। पोलिंग अधिकारियों की चुनावी रिहर्सल कल आयोजित होगी। पूर्वाभ्यास के दौरान पोल डे मानिटरिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार इलेक्शन सुनील शर्मा, विनोद कुमार, रवि शर्मा सहित पीठासीन व सहायक पीठासीन और महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App