Himachal Election : आचार संहिता में पकड़े 81 लाख रुपए

By: May 23rd, 2024 12:06 am

लोकसभा चुनाव को लेकर 87 किलो चरस; 54 किलो भुक्की, 2576 ग्राम चिट्टा जब्त

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में चुनावों के मद्देनजर, पुलिस विभाग ने निष्पक्ष और सुरक्षित चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी के दौरान अब तक भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाहनों की तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में एक जून 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।

प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 21 अप्रैल, 2024 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 407 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 87.124 किलो ग्राम चरस, 2576.35 ग्राम हेरोइन, दो किलो 745 ग्राम अफीम तथा 34270 नशीली गोलियां, 1328 नशीले कैप्सूल, सात किलो 525 ग्राम गांजा, 54 किलो 694 ग्राम भुक्की की खेप को जब्त किया है। इसके अलावा एक्साइज एक्ट के तहत 1010 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 7654630 एमएल अंग्रेजी शराब और 30070772 एमएल देशी शराब, 2093255 एमएल अवैध शराब तथा 2564690 एमएल बीयर जब्त की गई है। डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदेशभर में अब तक 8097580 रुपए की नकदी और अन्य बहूमुल्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App