Himachal Election : बड़ी बहस : मंडी-मर्यादा और महाभारत
चुनाव में चंद दिन शेष रह गए हैं,.और मंडी सीट पर पूरे देश कि निगाहें हैं. यहां कांग्रेस बीजेपी के चर्चित चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं, कंगना और विक्रमादित्य.. दोनों की अपनी फैन फोलोंइंग है.. यहां 13 लाख 90 हजार 286 मतदाता इनके सियासी भविष्य का फैसला करने वाले हैं. इस वक्त इन लाखों लोगों के बीच नेताओं की भाषा पर खूब चर्चाएं हो रही है. मंडी के रण में कभी ये सुनने को मिल रहा कि मंदिरों की सफाई की जरूरत हैं तो कभी महाचोर और औकात जैसे शब्दों का यहां बोल बाला है.. लेकिन मंडी के रण के हालात देख कर ये सवाल बार बार उठ रहा है कि क्या देवभूमि में राजनीति का नया दौर शुरू हो रहा है या फिर राजनीति में नेता भाषा की मर्यादा नहीं रख पा रहे हैं.. आज इसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमारे साथ
बीजेपी से- प्रशांत प्रवक्ता
कांग्रेस से- अलकनंदा हांडा, प्रवक्ता
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App