Himachal Election: देश-प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

By: May 23rd, 2024 10:39 pm

भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने बैजनाथ में जनसंपर्क के दौरान किया दावा

कार्यालय संवाददाता-बैजनाथ

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश और देश में भाजपा की सरकारें होंगी। राजीव भारद्वाज ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश नाहन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें आप सभी बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू इस बात से सदमे में हैं और अपना आपा खो चुके हैं और कुछ भी बोले जा रहे हंै। मुख्यमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारद्वाज ने कहा कि 55 लाख रुपए मिलने की जो बात मुख्यमंत्री कह रहे वह मनगंढत, तथ्यहीन और काल्पनिक हैं।

राजीव भारद्वाज ने कहा कि देश में बने इंडी गठबंधन के साथी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रहें है और बंगाल को घुसपैठियों का केंद्र बना दिया है जिसका असर पूरे देश में पड़ रहा है और इन्हीं घुसपैठियों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और इनको ममता सरकार द्वारा जबरन देशवासी बनाने के लिए सीएए का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान के दुहाई देने वालों के आका ही संविधान के सबसे बड़े दुश्मन रहे हंै जिन्हांने देश पर जबरन आपात्तकाल थोप दिया था और पिछड़े वर्ग के तत्कालीन अपनी पार्टी के अध्यक्ष सीताराम केसरी को फुटपाथ पर फेंक कर अपनी ही पार्टी की धज्जियां उड़ाई थी, जिस पार्टी को अपनी पार्टी के ही संविधान की परवाह नहीं वह आज संविधान को बचाने की बात कर रहे है। यही लोग बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर के संविधान की बेकदरी कर रहे हैं खुद को दलितों का मसीहा बताने वाले व हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाले ही आज दलितों के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App