Himachal Election: सीएम बोले, बड़सर में पकड़ी रकम पर खुलासा जल्द
सीएम बोले; पूर्व विधायक ने अंतरात्मा नहीं, धनात्मा की आवाज सुनी
निजी संवाददाता — बड़सर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए पांच नुक्कड़ जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि बड़सर में पकड़ी गई राशि को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनपाल ने जनभावनाओं का सौदा कर भाजपा की राजनीतिक मंडी में अपनी बोली लगाई है। क्षेत्र की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने बड़सर से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष ढटवालिया के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए भोटा, करेर, कठियाणा, बयाड़ व दांदढू में नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि बिझड़ी में कुछ महीने पहले जनसभा में उन्होंने अनेक घोषणाएं की थीं। पूर्व विधायक के करोड़ों रुपए के काम किए, हर अफसर उनकी मर्जी का लगाया, लेकिन उन्होंने अपनी अंतरात्मा नहीं, धनात्मा की आवाज सुनी।
इंद्रदत्त लखनपाल का असली चेहरा व चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है। वह बड़सर की जनता के सच्चे सेवक नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि बड़सर से सुभाष को जिताकर विधानसभा भेजिए। उनके साथ मैं भी विधायक की तरह आपके क्षेत्र में काम करूंगा। पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र की जिन समस्याओं का समाधान नहीं करवाया, उन्हें चुनाव के बाद जल्द हल किया जाएगा। पहली जून को जनता कांग्रेस के लोकसभा व विधानसभा उम्मीदवार को वोट देकर बिकाऊ विधायकों व भाजपा को सबक सिखाएं। कांग्रेस पार्टी के इतिहास में पहली बार निचले हिमाचल और वह भी हमीरपुर से मुख्यमंत्री बना है। इससे पहले भाजपा से प्रेम कुमार धूमल जिला से दो बार मुख्यमंत्री रहे। सुजानपुर की जनता ने घोषित मुख्यमंत्री धूमल को हराकर जो गलती की थी, उसे दोबारा न दोहराएं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App