Himachal Election: आबकारी विभाग ने पकड़ी सवा करोड़ की शराब

By: May 25th, 2024 12:06 am

लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के चलते अलग-अलग जिलों में टीम की दबिश

विशेष संवाददाता-शिमला

राज्य कर और आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में सात लाख लीटर अवैध शराब जब्त की है। आबकारी आयुक्त डा. यूनुस ने बताया कि विभाग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत अवैध खराब के कारोबार के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने शुक्रवार को आबकारी आयुक्त डा. यूनुस के नेतृत्व में राजस्व जिला नूरपुर की तहसील इंदौरा में आठ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी टीम ने महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए गगवाल-1 में 18000 लीटर, गगवाल-2 में 26000 लीटर, उलेडिय़ां में 30000 लीटर, त्यौरा में 26000 लीटर, खानपुर में 10000 लीटर, भदरोआ में 5000 लीटर, मीलवां में 6000 लीटर और बसंतपुर में 2000 लीटर लाहण बरामद की और हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम-2011 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया।

विभाग की टीम ने दो घरों में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में लाहन बरामद किया है  जिस पर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम,-2011 के अंतर्गत थाना इंदौरा में एफआईआर दर्ज की गई है। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 123000 लीटर लाहन बरामद व नष्ट की गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 23 लाख रुपए आंकी गई है। विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए 59 दल गठित किए हैं। यह दल विभिन्न स्थानों पर निरंतर छापेमारी कर अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए प्रयासरत हैं। विभाग के आयुक्त डा. यूनुस स्वयं छापेमारी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। आबकारी विभाग नेे अवैध शराब के कारोबार और फ्रीबीज की जानकारी साझा करने के लिए चौबीस घंटे कार्यशील कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इस संबंध में मामले का संज्ञान आते ही कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 18001808062, दूरभाष नंबर 0177-2620426 और व्हाट्सऐप 94183-31426 पर जानकारी साझा कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App