Himachal Election : मतदान कर्मी आज डालेंगे वोट

By: May 23rd, 2024 12:06 am

प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित मतदाता सुविधा केंद्रों में 23 से 25 और 29 से 30 मई तक चलेगी वोटिंग

विशेष संवाददाता-शिमला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि मतदान कर्मी प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र (वीएफसी) में 23 से 25 मई और 29 से 30 मई तक अपना वोट डाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मचारी, जिनमें पुलिस, एचआरटीसी और अन्य कर्मचारी शामिल अपना वोट डाल सकेंगे। यह सभी अपने कार्यस्थल पर संबंधित आरओ या एआरओ कार्यालय में अपना वोट डालेंगे। आवश्यक सेवा मतदाता भी 29 मई से पहले तीन निर्दिष्ट दिनों में अपने गृह विधानसभा क्षेत्रों में अपना वोट डालेंगे। जिन बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है वे 29 मई तक अपना वोट डाल सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई है।

उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डाक मतपत्र समय पर सुविधा केंद्र तक पहुंचें, ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाता अपना वोट डाल सकें। पहली जून, 2024 को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत दो जून को समस्त अंकित मतपत्रों का आदान-प्रदान पुन: इसी क्लियरिंग सेंटर पर किया जाएगा। इसमें अंकित मतपत्रों को गणना हेतु संबंधित आरओ या एआरओ को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मनीष गर्ग ने बुधवार को आईटीआई चौड़ा मैदान शिमला में स्थापित राज्य स्तरीय क्लियरिंग सेंटर का दौरा किया। चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित आरओ और एआरओ को प्रेषित किए जाने वाले अनांकित डाक मतपत्रों के आदान-प्रदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में निर्वाचन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न भागों से नियुक्त अधिकारियों या कर्मचारियों ने लगभग 12 हजार अनांकित मतपत्रों का आदान-प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App