Himachal Election: राकेश चौधरी 6 साल के लिए सस्पेंड

By: May 17th, 2024 11:15 am

धर्मशाला। हिमाचल की सियासत में नया खेल देखा जा रहा है। कोई बागी हो रहा है, तो कोई पार्टी बदल रहा है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा भाजपा में शामिल हुए हैं। उपचुनाव के लिए वह धर्मशाला से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इसी बीच भाजपा से राकेश चौधरी निर्दलीय मैदान में कूद गए हैं, जिसके चलते पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राकेश चौधरी को भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। राकेश चौधरी पर पार्टी में अनुशासनहीनता के चलते यह कार्रवाई की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App