Himachal Election: आरएस बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी के लिए मांगे वोट

By: May 27th, 2024 12:16 am

उपचुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट रैंक बाली ने खड़ौता, झियोल, पद्धर, जदरांगल और घिरथोली ने लोगों से मांगा समर्थन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – धर्मशाला
देवेंद्र सिंह जग्गी जब धर्मशाला से चुन कर विधानसभा पहुंचेंगे, तो जग्गी और रघुवीर सिंह बाली इक_े होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ के नेतृत्व में हम दोनों जनहित एवं विकास कार्यों के लिए साथ-साथ चलेंगे। धर्मशाला मेरे परिवार जैसा है, मैं जब भी धर्मशाला लोगों से मिलने आता था, तो पूर्व विधायक को लगता था कि मैं उन्हें हराने के लिए आया हूं, जबकि मैं हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहा हूं। अब शुक्र है कि पूर्व विधायक पार्टी में नहीं हैं, अब देवेंद्र सिंह जग्गी यहां से विधायक होंगे और जग्गी जानते हैं कि मैं जब भी धर्मशाला आऊंगा, तो उनके हाथों को मजबूत करूंगा। यह बात पर्यटन विभाग चेयरमैन कैबिनेट रैंक एवं धर्मशाला उपचुनाव प्रभारी रघुवीर सिंह बाली ने कही।

बाली रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी के चुनाव प्रचार में शामिल हुए और विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। धर्मशाला उपचुनाव प्रभारी रघुवीर सिंह बाली और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने खड़ौता, झियोल-एक, झियोल-दो, पद्धर, जदरांगल, घिरथोली, बल्ला पटोला, उथड़ाग्रां, सकोह, राम मंदिर टीका बनी योल, भ_ा कालोनी योल एवं कंड बुडू नाग मंदिर दाडऩू सहित विभिन्न क्षेत्रों में जन सभाओं का आयोजन करते हुए चुनाव प्रचार को गति प्रदान की। अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगी, अभी सरकार के साढ़े तीन साल बाकि हैं। इन साढ़े तीन सालों में मुख्यमंत्री सुक्खू और कैबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली का मुझे पूर्ण सहयोग मिलेगा, जिससे धर्मशाला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।। इस अवसर पर केबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली एवं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी के साथ पूर्व प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह, महापौर नीनू शर्मा, बाघणी पंचायत प्रधान सुरेश कुमार पप्पी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत धीमान, राकेश धीमान सहित ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App