Himachal Election : लोकसभा चुनावों को सोलन सील

By: May 25th, 2024 12:16 am

पुलिस ने बार्डर एरिया और शहर में बढ़ाई गश्त, संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर

निजी संवाददाता-सोलन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाके लगाकर चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में सोलन जिला के बार्डर एरिया और शहर में भी पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है। पुलिस प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा जिलाभर और सोलन शहर के मुख्य स्थानों पर नाका लगाकर वाहन चैकिंग की गई व चैकिंग अभियान देर शाम तक जारी रहा। इस बीच पुलिस ने चार पहिया और दोपहिया वाहनों को चैक किया। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस जिला सोलन की सात इंटरस्टेट पुलिस नाके लगाए गए है, जिसमें प्रदेश में आने वाले हर वहान की गहनता से चैकिंग की जा रही है।साथ ही सीमाओं पर सुरक्षाबलों की ओर से बॉर्डर पेट्रोलिंग, नाकाबंदी के लिए संयुक्त अभ्यास और समन्वय स्थापित की गई। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ से लेकर नकदी के परिवहन रोकने के लिए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

एसपी ने बताया कि रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि रात के समय कोई अप्रिय घटना न घटे। इसके अतिरिक्त पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस जिला सोलन में हर आने-जाने वाले वाहनों पर भी नजर रख रही है और गतिविधियों पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आपराधिक घटनाओं और नशे के व्यापारियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके इलावा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर पुलिस की नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हर जिला में इस बात की मॉनिटरिंग कर रही है कि सोशल मीडिया पर चुनावों से संबंधित किसी तरह की अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी न हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा जिलाभर और सोलन शहर के मुख्य स्थानों पर नाका लगाकर वाहन चैकिंग की गई। इस बीच पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को चैक किया। उन्होंने ने कहा कि शराब प्लांट, शराब दुकानें और खनन को लेकर पुलिस इस दौरान पूरी नजर रखी जा रही है । इसके लिए फोर्स तैनात की जा चुकी है वहीं दूसरी तरफ इन जगहों पर और इंटर बॉर्डर और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर पुलिस की नजर है ताकि ड्रग्स और शराब तस्करी पर लगाम कसी जाए। उन्होंने कहा कि जिला में चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है या वो कोई शिकायत देना चाहता है तो लोग इन्हें संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App