Himachal Election : लोकसभा चुनाव में दिखेगी महिला वोट की ताकत

By: May 24th, 2024 12:01 am

प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों में पुरुषों से ज्यादा हैं महिला मतदाता, 2019 के मुकाबले एक लाख 91 हजार 213 संख्या बढ़ी

राकेश शर्मा — शिमला

भले ही लोकसभा चुनाव में एक भी महिला प्रत्याशी मैदान में न हो, लेकिन हिमाचल में 11 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां इस बार महिलाएं ही जीत या हार तय करने वाली हैं। ताजा आंकड़ों में इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से आगे निकल गई हंै। सभी 11 सीटों पर पुरुषों और महिलाओं के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। हालांकि इन सीटों पर कितनी महिलाएं वोट देने पहुंचती हैं, यह भी देखने वाली बात होगी।

फिलहाल, हिमाचल में 11 सीटों पर लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की चाबी महिलाओं के हाथ में रहेगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने 14 मई तक नामजद होने वाले सभी मतदाताओं को इस बार मतदान का अधिकार दिया है और जो ताजा आंकड़े निकल कर सामने आए हैं, उनमें 56 लाख 45 हजार 545 मतदाता इस बार वोट दे पाएंगे। इस आंकड़े में महिलाओं की संख्या 27 लाख 97 हजार 209 है, जबकि पुरुष मतदाता 28 लाख 48 हजार 301 हैं। कुल आंकड़े में भले ही पुरुष मतदाताओं की संख्या 51 हजार 92 ज्यादा है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से नजर दौड़ाएं, तो जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, लाहुल-स्पीति, नाचन, मंडी, बल्ह, सरकाघाट, किन्नौर, हमीरपुर, नादौन और घुमारवीं में महिला मतदाता ज्यादा हैं। खास बात यह है कि पांच साल में तीन लाख 15 हजार 391 मतदाता बढ़े हैं। इनमें आधे से ज्यादा महिलाएं हैं। एचडीएम

80 फीसदी मतदान छूने का लक्ष्य

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस बार 80 फीसदी मतदान का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए महिला मतदाताओं को बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से निकलना होगा। निर्वाचन विभाग लगातार यह प्रयास कर रहा है और इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने हाल ही में साइकिल रैली का भी आयोजन किया है। जबकि जो लोग मतदान नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए घर-घर पहुंच कर मतदान करवाया जा रहा है।

मंडी में 1851, लाहुल में बढ़ी 63 महिला मतदाता

प्रदेश में जिन विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं की संख्या बढ़ी है उनमें मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र पहले स्थान पर है। मंडी में 1851 महिला मतदाता बढ़ी हैं। 2019 के मुकाबले अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बल्ह में 1515, सरकाघाट में 1329, धर्मपुर में 1197, जोगिंद्रनगर में 1046, हमीरपुर में 842, घुमारवीं में 756, नाचन में 690, नादौन में 615, किन्नौर में 195, लाहुल-स्पीति में 63 महिला मतदाता की बढ़ोतरी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App