Himachal Election: साइकिल रैली से मतदान का संदेश

By: May 26th, 2024 9:56 pm

निर्वाचन आयोग ने दस जिलों में सडक़ पर उतारी साइकिलें, मतदाताओं को करेंगे जागरूक

विशेष संवाददाता-शिमला

राज्य निर्वाचन विभाग ने शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दस जिलों में साइकिल रैलियां आयोजित की हैं। इन सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने संबंधित जिलों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने राज्य निर्वाचन विभाग के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का संचालन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद को बधाई दी। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी बधाई दी। ये रैलियां मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं और युवाओं को मतदान का महत्त्व बताने के लिए आयोजित की गईं। साइक्लिंग रैलियों में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया है जो काफी सराहनीय है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पहली जून को लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में सभी की भागीदारी प्रत्येक नागरिक का नैतिक कत्र्तव्य है।

प्रदेश में हमेशा मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखी गई है और राज्य के लोग, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी उमंग और उत्साह रहता है। पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस बार इस आंकड़े से भी आगे जाने का लक्ष्य है। मनीष गर्ग ने नारा लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सबसे कम उम्र और सबसे उम्रदराज साइकिल सवार को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने द डेमोक्रेसी वैन को भी हरी झंडी दिखाई, जो लोगों में स्वेच्छा से मतदान के लिए जागरूक करेगी। साइकिल सवारों ने दस जिलों में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर शहरी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया ताकि चुनाव के दौरान शहरी मतदाताओं की उदासीनता को समाप्त किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App