विशेष

Himachal Election: हमीरपुर संसदीय सीट से कौन मारेगा बाजी? जानें क्या कहती है जनता

By: May 26th, 2024 1:01 pm

Himachal Election: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र जहां पर जीत दोनों दलों के लिए बड़ी अहम है। बीजेपी से अनुराग ठाकुर 5 बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं तो वहीं, सतपाल रायजादा यहां अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। यहां बीजेपी चुनाव जीतती है तो अनुराग लगातार 5वीं बार सदन में पहुंचेंगे। इसलिए ये सीट उनके लिए जीतना बहुत अहम है। मगर कांग्रेस के लिए यहां पर सीएम, डिप्टी सीएम की प्रतिष्ठता दांव पर लगी है।

मुद्दे इस संसदीय क्षेत्र में कई हैं। चाहे ऊना-हमीरपुर रेल लाइन की बात कर लें, बेरोजगारी की बात करें या फिर बढ़ते नशे की करें। इन मुद्दों का शोर आपको हमीरपुर की गलियों में जरूर सुनाई देगा। इसी कड़ी में दिव्य हिमाचल की टीम भी जनता के बीच जा पहुंची। ये जानने के लिए कि जनता की रुख किस और है। हमीरपुर में सियासी फिजाएं किस ओर बह रही हैं….


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App