Himachal News: रेस्टोरेंट में आग, दम घुटने से कर्मी की मौत

By: May 27th, 2024 12:06 am

कुल्लू में स्टोर में अचानक चिंगारी सुलगने से महिला वर्कर ने तोड़ा दम, हादसे में चार घायल

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू

जिला मुख्यालय कुल्लू के एक रेस्टोरेंट में आग लग गई, जिसमें एक युवती की दम घुटने से मौत हो गई है। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब इस रेस्टोरेंट में विद्यार्थियों की एक पार्टी चल रही थी और रेस्टोरेंट के स्टोर में अचानक आग लग गई, जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच रेस्टोरेंट की एक कर्मचारी स्टोर रूम की तरफ गई और उसके बाद बाहर ही नहीं निकल पाई। स्टोर रूम में धुंआ भर जाने के कारण उसकी मौत हो गई और इसी दौरान रेस्टोरेंट के कर्मचारी अन्य चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मृतक की पहचान 23 वर्षीय ममता पुत्री किरण कुमारए निवासी टिप्पर के रूप में हुई है, जबकि घायलों में 21 वर्षीय नितिका निवासी शिल्हा मणिकर्ण, 21 वर्षीय ललित निवासी बरखोल बालीचौकी जिला मंडी व 21 वर्षीय अमन निवासी सर्दवार जिला मंडी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने की सूचना मिलते ही मिलते ही अग्निशमन केंद्र कुल्लू से वाहन लेकर कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। आग की घटना में एक जानी नुकसान के साथ रेस्टोरेंट का सामान भी राख हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App