बेघरों के लिए आगे आई हिमोत्कर्ष संस्था

By: May 23rd, 2024 12:56 am

हिमोत्कर्ष परिषद ने अग्रिकांड के चलते बेघर हुए करीब 70 परिवारों की मदद की , पीडि़तों को 35 हजार का राशन दिया
दिव्य हिमाचल ब्यूरो,ऊना
घालुवाल में प्रवासी मजदूरों की झुग्गी-झौपडिय़ों में बीते रोज भीषण अग्रिकांड के चलते बेघर हुए करीब 70 परिवारों की मदद के लिए हिमोत्कर्ष परिषद ने हाथ बढ़ाए है। हिमोत्कर्ष परिषद ने बुधवार को पीडि़त परिवारों को करीब 35 हजार रूपए की राशन किटस वितरित की। नायब तहसीलदार विजय शर्मा,पटवारी सौरभ,नीलम व तमन्ना की उपस्थिति में हिमोत्कर्ष परिषद के पदाधिकारियों ने अग्रिकांड के पीडि़त करीब 70 परिवारों को 500-500 रूपए की राशन किटस प्रदान की। प्रत्येक राशन किट में 5 किलोग्राम आटा,4 किलोग्राम चावल,एक किलोग्राम दाल,सरसो का तेल,नमक,हल्दी,मिर्च व अन्य सामग्री शामिल थी। नायब तहसीलदार विजय शर्मा ने हिमोत्कर्ष परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विगत दिवस घालूवाल में प्रवासी मजदूरों की झौपडिय़ों में आग लग गई थी,जिसमें 70 से अधिक परिवार बेघर हो गए तथा उनका सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। जिला प्रशासन ने पीडि़त परिवारों की मदद के लिए उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की। वहीं उनको आवश्यक सामान भी उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पीडि़त परिवारों की मदद के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की थी तथा हिमोत्कर्ष परिषद ने प्रशासन की अपील पर पीडि़त परिवारों को राशन प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है।

अन्य संस्थाओं ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। हिमोत्कर्ष परिषद के महासचिव नरेश सैणी ने कहा कि घालूवाल में अग्रिकांड से पीडि़त परिवारों को परिषद की तरफ से राशन किटस उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कदम उठाए जाएगें। उन्होंने कहा कि परिषद के दानवीर सहयोगी हमेशा इस प्रकार की सेवा के लिए तैयार रहते है तथा उनके सहयोग से परिषद समाज सेवा के कार्य कर रही है। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,प्रदेश महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह,डा.रविंद्र सूद,नरेश सैणी,जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया,विजय साहनी,सुरेश शर्मा,मुनिंद्र अरोड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं उनको आवश्यक सामान भी उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पीडि़त परिवारों की मदद के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील की थी तथा हिमोत्कर्ष परिषद ने प्रशासन की अपील पर पीडि़त परिवारों को राशन प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App