ईमानदारी, निष्ठाभाव-निस्वार्थ से सेवा करने की नसीहत

By: May 10th, 2024 12:55 am

नर्सिंग सप्ताह के दौरान लॉर्ड महावीर कालेज में बीएमओ नालागढ़ मुक्ता रस्तोगी ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नालागढ़
लॉर्ड महावीर नर्सिंग कालेज नालागढ़ में नर्सिंग सप्ताह के तहत आयोजित दो दिवसीय समारोह का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ मुक्ता रस्तोगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत पाल जैन, निदेशक डॉक्टर आशिमा जैन, वाइस प्रिंसीपल एन चंद्रलेखा ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। समारोह में नाटी, गिद्दा, भांगड़ा, एकल गान और वेस्टर्न डांस ने खूब तालियां बटोरीं। संस्थान की निदेशक डॉक्टर आशिमा जैन ने मुख्यातिथि डा. मुक्ता रस्तोगी को स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया और समारोह की जानकारी दी। मुख्यातिथि ने सभी प्रशिक्षु नर्सों को नर्सिंग सप्ताह की बधाई दी और कहा कि सभी को लोरेंस नाइटेंगल के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी निष्ठा और निस्वार्थ भाव से निभाना चाहिए। मुख्यातिथि ने समारोह के उपरांत नर्सिंग की छात्राओं द्वारा लगाए गए खाने पीने के स्टॉल का निरीक्षण किया और विभिन्न पकवानों का लुत्फ उठाया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सोलो डांस में सिमरन (पोस्ट बेसिक नर्सिंग द्वितीय वर्ष) को को प्रथम पुरस्कार और बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा मीरा प्रजापति को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।

ग्रुप डांस में जीएनएम प्रथम वर्ष की पूनम और ग्रुप को प्रथम पुरस्कार जबकि बीएससी प्रथम वर्ष की शांति और ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। पारंपरिक नृत्य में बीएससी प्रथम वर्ष की निहारिका को प्रथम पुरस्कार और बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा गौरी और नीतिका को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। नुक्कड़ नाटक में बीएससी प्रथम वर्ष की चित्रा और ग्रुप को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। सोलो सॉन्ग में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की कल्पना को प्रथम पुरस्कार और बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा शार्वी को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। मेहंदी प्रतियोगिता में पोस्ट बेसिक द्वितीय वर्ष की छात्रा सादिया को प्रथम पुरस्कार और बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा कामिनी को द्वितीय पुरस्कार मिला। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत पाल जैन, संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर आशिमा जैन, अल्पाइन स्कूल की प्रिंसिपल प्रेम जोशी, स्वाति भरतीय, शकुंतला पटियाल, पूनम जैन, निशा रिखी, प्रिंसीपल डॉक्टर संतोष शर्मा वाइस प्रिंसीपल एन चंद्रलेखा, प्रोफेसर प्रथापन सुब्रमण्यम, सुपरिटेंडेंट कुलभूषण शर्मा, लेक्चर रंजना, संगीता सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App