बागीचों सहित होटल के रिजॉर्ट राख

By: May 23rd, 2024 12:55 am

शिमला शहर से सटे पीरन क्षेत्र में भडक़ी आग, लाखों का नुकसान

सिटी रिपोर्टर—शिमला
आग ने इन दिनों शिमला में तांडव मचा रखा है। शिमला शहर से सटे पीरन क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा खेत के खरपतवार जलाने के बाद आग लगने की घटना सामने आई है। इस अग्निकांड में सेब के बागीचों सहित निजी होटल लीटल हार्ट रिजॉर्ट के चार रिजॉर्ट जलकर राख हो गए हैं। इससे यहां पर बागबानों को भी काफी नुकसान हो गया है। बता दें कि इसको लेकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से भी शिकायत कर ली है। वहीं, होटल संचालक अशोक ने बताया कि गांव के लोग इन दिनों अपने खेतों के खरपतवार जला रहे हैं। वहीं, शाम के समय छोटी सी चिंगारी के कारण जंगलों में आग भडक़ रही है। सूखे के चलते जंगलों में इन दिनों पेड़ों की सूखी पत्तियां भी फैली है। इसके कारण यहां पर आग भडक़ गई। रात में आग भडक़ने के कारण आग पर काबू पाना भी मुश्किल हो गया। इससे यहां पर सेब के करीब 200 पौधे जलकर राख हो गए और होटल के चार रिजॉर्ट जलने से लाखों का नुकसान हो गया है। पीरन क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आग मेें जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार उन्हें मुआवजा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App