Himachal WEATHER : 26 से 28 मई तक हीटवेव का येलो अलर्ट

By: May 26th, 2024 12:07 am

गर्मी से तपे हिमाचल के तीन शहर पारा 40 पार
30 और 31 मई को गर्मी से मिल सकती है राहत

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश के तीन शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 30 मई तक मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं।

ऐसे में पारा और चढऩे के आसार हैं। कई भागों में 26 से 28 मई तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 मई को प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 29 से 31 मई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। उधर, शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में मौसम साफ रहा।

कहां कितना अधिकतम तापमान

शिमला में अधितम तापमान 28.9, सुंदरनगर 36.8, भुंतर 35.3, ऊना 43.0, नाहन 38.0, सोलन 35.0, कांगड़ा 37.6, मंडी 37.4, बिलासपुर 40.7, हमीरपुर 39.2, चंबा 37.5, सेऊबाग 34.1, धौलाकुआं 40.5, बरठीं 39.2 , बजौरा में 36.2 डिग्री, कल्पा 25 डिग्री, धर्मशाला 33.6,कैलोंग, 23.1, मनाली 26.6, मंडी 37.4, जुब्बलहट्टी 32.5, कुफरी 24.5, नारकंडा 23.8 डीग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App