HPBOSE 10th Result: नादौन की रिद्धिमा शर्मा टॉपर

By: May 7th, 2024 10:45 am

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार सुबह दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट 74.61 प्रतिशत रहा है। बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से 21 मार्च तक ली थीं, जिसमें 2,258 परीक्षा केंद्रों पर करीब 91 हजार 130 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ ही देर में अपलोड हो जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद हिमाचल बोर्ड छात्रों को पुनर्मूल्यांकन का मौका देता है। इस सुविधा के जरिये जो छात्र अपने माक्र्स खुश नहीं है, वे री-इवैल्यूशन प्रोसेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसका शेड्यूल बोर्ड द्वारा जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि, पुनर्मूल्यांकन के लिए वे छात्र ही आवेदन करने कर सकते हैं, जिनके थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होंगे। इस प्रोसेस में छात्रों की आंसरशीट्स की दोबारा जांच की जाएगी और उसी हिसाब से नंबर अपडेट किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App