बाबा बालकनाथ मंदिर में सौ किलो का रोट

By: May 27th, 2024 12:16 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर जाखू में रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सौ किलो आटे से बने रोट और हलवे का भोग बाबा बालकनाथ को अर्पित किया गया। वहीं पूरा दिन बाबा बालकनाथ और हुनमान मंदिर के दर्शन के लिए भीड़ लगी रही। रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटकों सहित स्थानीय लोग पहुंचे हुए थे। मंदिर में सुबह आठ बजे हवन में आहुतियां डाली गई। सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण हुआ। सुबह 9:30 बजे हवन में पूर्णाहुति डाली। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया गया। बाबा बालकनाथ मंदिर सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार पूरी ने बताया कि भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए 13 व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। इसमें भक्तों को जलेबी, आईसक्रीम, फ्रुटक्रीम, टीकी, मोमोज, शरबत, चाउमीन, लस्सी, बेलपुरी, चिप्स, कुरकुरे, शीतलपेय तथा गोलगप्पे शामिल थे।

मंदिर में कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से स्पेशल टैक्सियां चलाई गई। लोगों को शहर के छोटा शिमला, संजौली, पुराने बस अड्डे, रिटीज, नवबहार, हाइकोर्ट से टैक्सियों की सुविधा दी गई। निगम की ओर से 10 से अधिक टैक्सियों चलाई गई। सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक लोगों को टैक्सी सुविधा मिलती रही। क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि जाखू मंदिर में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर स्पेशल टैक्सियां चलाई गई थी। 10 से अधिक टैक्सियां भेजी गई थी।

सुरक्षा के भी रहे पुख्ता इंतजाम
लोगों की भीड़ को देखते हुए जाखू मंदिर तक पुलिस के जवान तैनात रहे और लोगों को लाइन में बारी बारी मंदिर परिसर में भेजा गया। भगदड़ न मचे इसका भी पूरा ध्यान रखा गया। वहीं इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर पर भजन-कीर्तन किए और बाबा बालकनाथ से अपनी मनोकामना रखी। माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App