हार्ट अटैक हुआ तो फिर बचेंगे नहीं

By: May 10th, 2024 12:55 am

सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सो गए सरकार और प्रशासन

निजी संवाददाता- नौहराधार
जिला सिरमौर के ऊपरी दूरदराज क्षेत्र में आज के समय में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं हैं और सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। गौरतलब है कि जिला सिरमौर के तमाम पीएचसी, सीएचसी आदि में आज भी आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं। एक छोटे से इलाज करवाने के लिए भी मरीजों को अतिरिक्त पैसा खर्च करके शहरों के अस्पतालों में जाना पड़ता है या यह कहें कि मरीजों को मजबूरी में शिमला, सोलन जाना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि की कोई सुविधा नहीं है। क्षेत्र के हरिपुरधार, नौहराधार, बोगधार, संगड़ाह में सीएचसी है और 10 पीएचसी संगड़ाह ब्लॉक में हैं, परंतु इनमें यह सुविधा कहीं भी नहीं है। क्षेत्र में हार्टअटैक से पीडि़त मरीजों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और हार्टअटैक आने पर राजगढ़, सोलन या शिमला जाना पड़ता है जो उस समय बहुत ही जोखिम भरा होता है। कई बार तो मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

ऐसा कई बार हो चुका है जब मरीज रास्ते में दम तोड़ चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में ह्रदय रोग का टेककटीपलेज टीका भी मौजूद नहीं है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उधर किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, सत्यवान पुंडीर, दिनेश वर्मा, भीम सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन क्षेत्र में सरकार वा स्वास्थ्य विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App