जंगल में देखें आग, तो वन विभाग के इन टोल फ्री नंबरों पर करें फोन

By: May 25th, 2024 9:38 pm

वन विभाग से जारी किए ट्रोल फ्री नबंर, ‘1077’ और ‘1070’ पर सुविधा

मुख्य सचिव ने जंगल बचाने को तय किए मानक

विशेष संवाददाता-शिमला
हिमाचल में कहीं भी जंगल में धुआं नजर आए, तो टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी साझा की जा सकती है। इसके लिए वन विभाग ने दो नंबर जारी किए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने दोनों नंबरों पर तत्काल जानकारी देने का आह्वान किया है। उन्होंने आग्रह किया कि जंगल में धुआं या आग की जानकारी मिलने पर निकटतम वन विभाग कार्यालय या आपातकालीन सेवाओं के टोल-फ्री नंबर-1077 और 1070 पर सूचना अवश्य दें। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना वनों को आग से बचाने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रदेश के लगभग 27.73 प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र है।

यहां 2759.62 किलोमीटर क्षेत्र में चीड़ के वन हैं। चीड़ के पेड़ आग की घटनाओं के लिए अति संवेदनशील है। प्रदेश के वन क्षेत्र में वर्ष 2023-24 के दौरान आग लगने की घटनाओं से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वन अमूल्य संपदा है इसकी सुरक्षा करना हमारा कत्र्तव्य है। उन्होंने लोगों से अवैध रूप से जंगल में आग लगाने वाले असामाजिक तत्त्वों के बारे में जानकारी हिमाचल प्रदेश वन विभाग और कानून प्रवर्तन एंजेंसी को देने का आह्वान किया। मुख्य सचिव ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए अनेक महत्त्वाकांक्षी उपाय किए हैं। विभाग को मल्टी यूटीलिटी व्हीकल, ब्लोबैग इत्यादि उपलब्ध करवाए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन की सहायता से निगरानी का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में स्वयंसेवकों व गैर सरकारी संगठनों के सदस्य पंजीकृत किए हैं । इस अवसर पर स्टेट नोडल ऑफिसर निशांत मंढोत्रा ने विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा, पीसीसीएफ (हॉफ) राजीव कुमार, एडीजीपी एवं निदेशक फायर सर्विसेज राकेश अग्रवाल, निदेशक ग्रामीण विकास राघव शर्मा, विशेष सचिव डीसी राणा और निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क राजीव कुमार उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App