हरियाणा में 56.88 करोड़ रुपए की अवैध शराब, मादक पदार्थ जब्त

By: May 24th, 2024 12:07 am

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों की कड़ी निगरानी में कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान लगातार अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकदी पकड़ी जा रही है, जो कि पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में काफी अधिक है। अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 18.56 करोड़ रुपए की नकद राशि के साथ-साथ 56.88 करोड़ रुपए की अवैध शराब, मादक पदार्थ व अन्य कीमती वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं। इस प्रकार कुल आंकड़ा 75.44 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है, जबकि लोकसभा आम चुनाव 2019 की चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपए की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व अधिसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। अभी तक मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 693.66 लाख रुपए, आयकर विभाग द्वारा 873.78 लाख रुपए तथा डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपए की नकद राशि जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी नकदी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.31 करोड़ रुपए की कीमत की 4.05 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है।

इसमें मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 923.13 लाख रुपए की कीमत की 295759 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 408.47 लाख रुपए की कीमत की 109583 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है। अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 14 करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा 13.93 करोड़ रुपए की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत चार लाख रुपए है। इतना ही नहीं 26.12 करोड़ रुपए के कीमती सामान और 3.42 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य के मतदाता भी आदर्श आचार संहिता को लेकर बेहद जागरूक नजर आ रहे हैं। नागरिक सी.विजिल मोबाइल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आयोग को भेज रहे हैं। इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। आमजन सी.विजिल मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की है कि 25 मई को अपना वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App