इंडी गठबंधन का न मिशन न विजन, शहजाद पूनावाला ने घेरी कांग्रेस-आप

By: May 25th, 2024 12:06 am

चंडीगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने घेरी कांग्रेस-आप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चंडीगढ़ पहुंच कर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन को घेरते हुए पंजाब सरकार को तालिबानी सत्ता कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप में कहीं ताली, तो कहीं गाली चल रही है। पूनावाला चंडीगढ़ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में मीडिया से रू-ब-रू हुए। इस मौके पर पूनावाला ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि उसके पास न मिशन न विजन है। कांग्रेस की लीडरशिप भ्रम, विभाजन और विरोधाभास स्थिति से गुजर रही है, जबकि इसके विपरीत भाजपा के पास एक अनुशासित संगठन है, जिसका नेतृत्व मिशन, विजन देश के पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में शांतिपूर्ण ढंग से पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं।

छठे चरण का चुनाव 25 मई को है और अभी तक हुए मतदान में भाजपा 310 पार जा चुकी है, जबकि चार जून को घोषित होने वाले परिणाम में पूरी उम्मीद है देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दस वर्षों में किए गए कार्यों को देखते हुए भाजपा को 370 से अधिक और एनडीए गठबंधन को 400 ज्यादा सीटें देगी। किसी भी सूरत में भारत में इंडी गठबंधन की सरकार बनते नहीं दिख रही, अगर इंडी गठबंधन की मान भी लें कि इनकी सरकार बन रही है, तो लोगों को जान कर हैरानी होगी कि इन्होंने अगले पांच वर्षों के लिए देश को पांच प्रधानमंत्री देने का फार्मूला तैयार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App