निराशाजनक शुरुआत, अर्जेंटीना से 0-5 से हारा भारत

By: May 23rd, 2024 12:06 am

एफआईएच महिला प्रो लीग के यूरोपीय चरण की निराशाजनक शुरुआत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय महिला हॉकी टीम की एफआईएच महिला प्रो लीग अभियान के यूरोपीय चरण की शुरुआत निराशाजनक रही, उसे बुधवार को यहां अर्जेंटीना से 0-5 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अर्जेंटीना के लिए जुलिएटा जानकुनास (53वें, 59वें मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि ऑगस्टिना गोर्जेलानी (13वें), वेलेंटीना रापोसो (24वें) और विक्टोरिया मिरांडा (41वें) ने एक-एक गोल किया। नए कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अपना पहला मैच खेल रही भारतीय महिला टीम लय में नहीं दिखी और खिलाड़ी पहले दो क्वार्टर में सर्किल में अंदर सेंध लगाने में असमर्थ दिखीं।

हैरानी भरी बात रही कि भारत की पूर्व कप्तान और अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को टीम में चुने जाने के बावजूद भारतीय टीम लाइनअप से बाहर रखा गया। इससे बीचू देवी खारीबाम ने गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। अर्जेंटीना की खिलाड़ी शुरू से ही खतरनाक दिखीं। उन्होंने पहले दो क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। उन्होंने लगातार हमलों से भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाए रखा और बार-बार प्रतिद्वंद्वी सर्किल में सेंध लगाई। भारतीय टीम अब गुरुवार को मेजबान बेल्जियम से भिड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App