सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत को बनना होगा आत्मनिर्भर

By: May 23rd, 2024 12:55 am

पोलीटेक्निकल कालेज सुंदरनगर में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता के दौरान रखा पक्ष
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
डा. श्याम नारायण सिंह यादव अनुसंधान वैज्ञानिक नेशनल सिंघ हुआ यूनिवर्सिटी ताइवान ने बुधवार 22 मई को दैनिक जीवन में सेमीकंडक्टर और भविष्य में फोटोनिक्स उपकरणों के उपयोग पर ड्रीम्ज पोलीटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर में एक विशेषज्ञ वार्ता की। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग के 170 से अधिक छात्रों और कॉलेज स्टाफ को संबोधित किया और बताया कि जिस तरह पहली औद्योगिक क्रांति में जीवाश्म इंधनों ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी। उसी तरह आने वाले चौथे इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन में सेमीकंडक्टर का एक बहुत बड़ा योगदान होने वाला है। उन्होंने बताया की सेमीकंडक्टर एक खास तरह का पदार्थ होता है। जिसमें विद्युत के सुचालक और कुचालक के गुण होते हैं। यह विद्युत के प्रवाह को नियंत्रित करने का काम करते हैं। इनका निर्माण सिलिकॉन से होता है। इसमें कुछ विशेष तरह की डोपिंग को मिलाया जाता है, ताकि सुचालक के गुणों में बदलाव लाया जा सके। इससे इसके वांछनीय गुणों का विकास होता है और इसी पदार्थ का इस्तेमाल करके विद्युत सर्किट चिप बनाया जाता है। कई हाईटेक उपकरणों में इस चिप को इंस्टॉल किया जाता है। सेमीकंडक्टर चिप के जरिए ही डाटा की प्रोसेसिंग होती है।

इस कारण इसको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का दिमाग भी कहा जाता है। आज कार से लेकर सभी बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे की मोबाइल फ ़ोन, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, ऑटोमेटेड फ फोटोडिटेक्टरस और मेडिकल इक्विपमेंट में इसका उपयोग किया जा रहा है। इसमें सेमीकंडक्टर माइक्रोप्रोसेसर सबसे ज्यादा जटिल खोज है। डाटा और आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस के जिस दौर में हम प्रवेश करने जा रहे हैं। उसमें सेमीकंडक्टर का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है। बीते कुछ सालों में दुनिया ने काफी तेजी से तकनीकी विकास किया है। हमारे इस तकनीकी विकास के पीछे सेमीकंडक्टर ने एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भविष्य को जीतने के लिए भारत को सबसे पहले सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में महारत हासिल करनी होगी। अगर भारत इस क्षेत्र में फ तेह पा लेता है, तो दुनिया कि कोई भी शक्ति उसे आगे बढऩे से रोक नहीं सकती है। हालांकि अभी तक हम सेमीकंडक्टर को लेकर दुसरे देशों पर ही निर्भर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App