नग्गर में चित्रों से महकी भारतीय संस्कृति

By: May 5th, 2024 12:55 am

नग्गर में रूस के महान कलाकार निकोलस रौरिक की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में हुआ शानदार कार्यक्रम
कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में शनिवार को रूस के महान कलाकार निकोलस रौरिक की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे उत्सव की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम की शुरूआत कृणा मंदिर ठावा के पुजारी जयदेव आचार्य द्वारा पूजा-अर्चना के साथ की गई। शनिवार को मुख्यातिथि जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस रवीश और रशिया की ओर से काउंसलर रशियन एम्बैसी सरगी अरियेव और लूलिया अरियेव रहे। रौरिक आर्ट गैलरी के सामने ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ । इसके बाद मुम्बई के चित्रकार देव चन्द्रा की ष्ष्हिमालय नाइट विाय और दूसरी प्रदर्शनी रशियन चित्रकार गालिना स्तैपानोवा की भारतीय संस्कृति पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस रवीश और रशियन एंबेसी के काउंसलर सरगी अरियेव और लूलिया अरियेव ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्यातिथि जिलाधीश कुल्लू तोरुल एस रवीस ने अपने भाषण में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से दोनों के सम्बन्ध मजबूत होते हैं और दो देानों की संस्कृतियों का आदान-प्रदान होता है। भारतीय क्यूरेटर सुरेश कुमार नड्डा और रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना ने रशियन और भारतीय मेहमानों को टोपी पहना कर सम्मानित किया। इसके बाद हैलेना रौरिक अकादमी के बच्चोंए अध्यापकों, रशियन एम्बैसी के रशियन स्कूलों के छात्रों और अन्य स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद पहली मई को हुई चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने ईनाम वितरित किये। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम धानवी हम्बायरए डीपीएस मनाली, द्वितीय तेंजिंन डोलकर, हैलेना रौरिक अकादमी, तृतीय पूर्वाी ठाकुर, एसवीएम लरांकेलो, मध्यम समूह में प्रथम मान्यता सूद डीएवी कटराईं द्वितीय सूद कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोहल तृतीय , ईशा ठाकुर जॉन वैले पब्लिक स्कूल सरसेई और जूनियर गु्रप में प्रथम अवनी गुलेरिया, हैलना रौरिक अकादमी नग्गर द्वितीय, आरवाए हैलेना रौरिक अकादमी नग्गर तृतीय रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App