भारतीय महिलाओं की पहली भिड़ंत न्यूजीलैंड से

By: May 6th, 2024 12:07 am

महिला टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश

एजेंसियां— दुबई

भारत को इस साल तीन से 20 अक्तूबर तक बांग्लादेश में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए रविवार को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में जगह मिली। भारत के सभी ग्रुप मैच सिलहट में खेले जाएंगे। आईसीसी द्वारा घोषित नौवें महिला टी-20 विश्व कप के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चार अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी, जबकि छह अक्तूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम तीसरा मैच नौ अक्तूबर को पहले क्वॉलिफायर से खेलेगी, जिसका अभी फैसला नहीं हुआ है। टीम को अपना अंतिम ग्रुप मैच 13 अक्तूबर को छह बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 20 अक्तूबर को ढाका में होने वाले फाइनल से पहले 17 और 18 अक्तूबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में जगह बनाएंगी।’ आईसीसी ने बताया, ‘ढाका और सिलहट में 19 दिन में कुल मिलाकर 23 मैच खेले जाएंगे, जरूरत पडऩे पर सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व दिन रखे गए हैं। मेजबान बांग्लादेश को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दूसरे क्वॉलिफायर के साथ रखा गया है। आयरलैंड, यूएई, श्रीलंका और स्कॉटलैंड मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने की दौड़ में हैं।

भारत का शेड्यूल

तारीख देश वेन्यू

4 अक्तूबर न्यूजीलैंड सिलहट
6 अक्तूबर पाकिस्तान सिलहट
9 अक्तूबर क्वॉलिफायर-1 सिलहट
13 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया सिलहट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App