IPL 2024 : कोलकाता आईपीएल-2024 चैंपियन

By: May 26th, 2024 10:30 pm

फाइनल में हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीटा

तीसरी बार बने आईपीएल विजेता दस साल बाद मिला खिताब

चेन्नई। मिशेल स्टार्क और आंद्रे रसेल की धारदार गेंदबाजी के बाद वेंकटेश अय्यर की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में पीटते हुए आईपीएल-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह कोलकाता का तीसरा आईपीएल खिताब है। पिछली बार कोलकाता 2014 में चैंपियन बनी थी। जीत के बाद टीम के कोच गौतम गंभीर और मालिक शाहरुख खान का जोश देखने लायक था।

हैदराबाद की हार, कोलकाता ने दस साल बाद जीता खिताब

एजेंसियां— चेन्नई

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल-2024 का खिताब जीत लिया। नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया। कोलकाता की टीम इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी। टीम ने दस साल बाद खिताब जीता। पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स 2014 में चैंपियन बनी थी। चेपॉक मैदान पर रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।

कोलकाता ने 114 रन का टारगेट 10.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। वहीं, इससे पहले गेंदबाजी करते हुए आंद्रे रसल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

केकेआर 2012-2014 में भी कर चुके हैं कमाल

केकेआर ने इससे पहले 2012 और 2014 में आईपीएल के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी। यह केकेआर टीम का चौथा फाइनल रहा, जिससे अपने नाम कर कोलकाता ने तीसरा खिताब जीत लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App