IPL 2024 : क्लोजिंग सेरेमनी में विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स लगाएंगे तडक़ा

By: May 25th, 2024 11:16 pm

एजेंसियां— चेन्नई
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी होगी। विश्व प्रसिद्ध रॉक बैंड इमेजिन ड्रैगन्स आईपीएल फाइनल में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बैंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया।

स्टार स्पोट्र्स द्वारा शेयर किए गए ट्विटर पोस्ट में खुद बैंड के लीड सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने इस बात की पुष्टि की है कि वह आईपीएल सीजन 17 के समापन समारोह में मौजूद रहेंगे। वीडियो में रेनॉल्ड्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और कहते हैं कि यह वही मंच है, जिसका हम इंतजार कर रहे थे। वह लम्हा आ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App