IPL : कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया

By: May 12th, 2024 12:55 am

एजेंसियां— कोलकाता
आईपीएल 2024 का 60वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हरा दिया। मुंबई की तरफ से इशान किशन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई और मुकाबला 16-16 ओवर का खेला गया।

खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने पांच ओवर में तीन विकेट पर 45 रन बना लिए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दो ओवर में ही कोलकाता के दोनों ओपनर फिल सॉल्ट (6), सुनील नारायण (0) पर पैवेलियन लौट गए। वहीं श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर आउट हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App