इजरायल नरसंहारक, कोलंबिया तोड़ लेगा रिश्ते

By: May 2nd, 2024 10:56 am

बोगोटा। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि उनका देश इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ देगा। श्री पेट्रो ने राजधानी बोगोटा में लोगों को संबोधित करते हुए इजऱायली सरकार को ‘नरसंहारक’ कहा। उन्होंने कहा कि नरसंहार का युग, हमारी आंखों के सामने, हमारी मानवता के सामने पूरे लोगों को खत्म करने का युग वापस नहीं आ सकता। अगर फिलिस्तीन मर जाता है, तो मानवता भी मर जाएगी। इस बीच इजऱायल के विदेश मंत्री इजऱायल काट्ज़ ने कोलंबिया के फैसले की निंदा की।

उन्होंने एक्स पर कहा कि इजरायल और कोलंबिया के बीच संबंध हमेशा मधुर रहे हैं और कोई भी यहूदी विरोधी और नफरत से भरा राष्ट्रपति इसे बदल नहीं सकता है। कोलंबियाई राष्ट्रपति ने मार्च में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा गाजा में युद्धविराम पर एक प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद से कई मौकों पर इजऱायल के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती करने का इरादा व्यक्त किया था। कोलंबिया ने हमास के हमले के जवाब में इजऱायल द्वारा गाजा में घनी आबादी वाले इलाकों में सैन्य अभियान शुरू करने के कुछ दिनों बाद अक्तूबर में इजऱायल में अपने राजदूत को वापस बुला लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App