बच्चों को इतनी आजादी ठीक नहीं…

By: May 25th, 2024 12:05 am

पुणे में एक किशोर द्वारा अपनी कार से नशा कर दो लोगों को कुचलकर मारना और फिर भी कानून द्वारा इस मामले में नरमी बरतना बहुत ही निंदनीय है, क्योंकि ऐसे में और भी ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होंगे और वे वाहन चलाती बार लापरवाही बरतेंगे। मैं उन लोगों को यह सुझाव देना चाहता हूं, जो पैसे की चकाचौंध में इतने खो जाते हैं कि वो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन सौंप देते हैं, ठीक है कि अपने बच्चों को वाहन की सुविधा देनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि वे इसका दुरुपयोग करें। मां-बाप बच्चों पर पर नजर रखें।

पैसे से महंगे वाहन खरीदे जा सकते हैं और बच्चों को वो दिए जा सकते हैं, लेकिन लापरवाही से वाहन चलाने से अगर किसी की जान चली जाए तो पैसे से किसी की जान नहीं खरीदी जा सकती। बच्चों को इतनी आजादी ठीक नहीं है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App