जयराम का तंज; प्रदेश में सुख नहीं, दुख की सरकार

By: May 3rd, 2024 12:08 am

रोहड़ू में बोले नेता प्रतिपक्ष, भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए मांगा समर्थन

स्टाफ रिपोर्टर — रोहड़ू

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय कांग्रेस में कोई चुनाव लडऩे को तैयार नहीं है। जिसे कहो, वही दूसरे का नाम आगे बढ़ाकर स्वयं पीछे हट रहा है। इसका कारण यह है कि हर किसी को हार साफ़ दिख रही है। इस सरकार में न विधायक सुखी हैं न मंत्री और जनता खुश है। फिर भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुख की सरकार चलाने का दावा करते हैं। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोहडू के लंबाखाटल में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को संंबोधित करते हुए कहा प्रदेश में दु:ख की सरकार चल रही है। आपदा में कांग्रेस की चि_ी लाने वाले को ही राहत राशि मिली है। जो कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में नहीं हैं, उन्हें एक पैसा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आपदा से रोहड़ू में नुक़सान हुआ है, पर प्रभावित परिवारों को कोई राहत नहीं मिल पाई है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में हज़ारों की संख्या में चले हुए संस्थान बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने बिना कोई गारंटी दिए महिलाओं का किराया आधा किया, बिजली और पानी का बिल माफ़ किया है। हिमकेयर से पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज दिया, सहारा योजना दी, उज्जवला एवं गृहिणी सुविधा योजना, किसान सम्मान निधि दी, लेकिन दु:ख इस बात का है कि इस गारंटी देने वाली सरकार ने यह सुविधाएं बंद कर दी हैं। उन्होंने कहा कि देश भर के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं। इसलिए रोहड़ू के लोग भी राष्ट्र निर्माण के इस समर्पण में अपना सहयोग दें। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि सुरेश कश्यप को इस बार रोहड़ू से ऐतिहासिक बढ़त दिलाने में सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App