दसवीं के रिजल्ट में कांगड़ा का डंका

By: May 8th, 2024 12:16 am

प्रदेश में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे जिला के मेधावी छात्र, हर ओर प्रसन्नता की लहर

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें जिला कांगड़ा के छात्रों ने टॉप-10 में आकर जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। बोर्ड की ओर जारी परिणामों में कांगड़ा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा है। हालांकि पहले स्थान पर जिला हमीरपुर है। जिला कांगड़ा के 13 लड़कियां और दो लडक़ों ने टॉप-10 में अपना नाम शामिल किया है। इस दौरान दूसरे स्थान पर जिला कांगड़ा के न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा ने 700 में से 698 अंक लेकर 99.71 प्रतिशत हासिल किया है और तीसरे स्थान पर कांगड़ा के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रशील सूद ने 697 अंक लेकर 99.57 प्रतिशत हासिल किए है, इसके अलावा कांगड़ा के अन्य 13 छात्रों ने भी टॉप-10 में आकर अपना नाम प्रदेश की टॉप लिस्ट में शामिल किया है। ।

प्रदेश में अव्वल रहे अन्य 13 छात्रों में कांगड़ा के जीएसएस थुरल की प्राची शर्मा ने 696 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। पांचवे स्थान पर भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रिया कपूर ने 695 अंक हासिल किए, वहीं छठे स्थान पर शैशा सूद ने 694 अंक, एम एकेडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल के उदय कुमार ने 694 अंक हासिल किए। सातवें स्थान पर जीएसएस मैरा की तम्मना चौधरी ने 693 अंक, इंदिरा मेमो. पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल इंदौरा की कशिश ठाकुर ने 693 अंक लिए। एम एकेडमी की अपूरवा ने 692 अंक, पैरामाउंट पब्लिक स्कूल अप्पर पाइसा की श्रेया ने 692 अंक, एवीएम सीनियर सकेंडरी स्कूल पहेरा के नितिन कुमार ने 692 अंक, जीएसएस खैरियां की सिमरत ने 692 अंक, एम एकेडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल की प्रीति ने 692 अंक हासिल कर आठवें स्थान पर रही। वहीं द न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंस छतड़ी की सगुन चंदेल ने 691 अंक हासिल कर नौंवा स्थान हासिल किया और दसवें स्थान पर जीएचएस टिप खुंडियां की अंशिका राणा ने 690 अंक हासिल किए। कांगड़ा में 15 छात्रों के टॉप लिस्ट में शमिल होने के बाद जिलाभर में खुशी की लहर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App