पिहोवा में केजरीवाल का रोड शो, सुशील गुप्ता के लिए वोट की अपील

By: May 15th, 2024 12:07 am

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए वोट की अपील, हरियाणा की दस सीटों पर जीत का दावा

निजी संवाददााता — पिहोवा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पिहोवा में एक रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मुख्यमंत्री के चुनावी भाषण को सुना। देरी से पहुंचे केजरीवाल ने आप पार्टी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए वोट की अपील की। इससे पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अपने अपने विचार सांझा किए। कांग्रेस के मनदीप च_ा, पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, गेहल सिंह संधू, हरमनदीप विर्क एसंदीप ओंकार, जगदीश राठी, बीरभान बाखली एवं कैलाशो सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के तानशाह रवैये के बारे लोगों को बताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो केजरीवाल रोड शो करने के लिए पिहोवा आए थे, हालांकि उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने का भी कार्यक्रम था, परंतु मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं आए।

अकेले अरविंद केजरीवाल आए तथा मुख्य चौक के पास उन्होंने सडक़ किनारे खड़े लोगों को संबोधित किया। पिहोवा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ससुराल का हवाला देकर उन्होंने वोट की अपील की। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जेल भेजने का कार्य बीजेपी ने ही किया है। भाजपा कि केंद्र में सरकार नहीं बनेगी। एनडीए इस बार बहुमत प्राप्त नहीं करेगी। क्योंकि उन की 230 सीटों से ज्यादा पर जीत नहीं होगी। केंद्र में इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी। गठबंधन की सरकार बनने पर वह मोदी की गारंटी के स्थान पर अपने 10 गारंटी को लागू करेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी की 10 घोषणाओं को गिनाया, जिसके आधार पर वोटों की अपील कर रहे हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App