नॉप्स की प्रांजलि ने मैरिट में झटका चौथा स्थान

By: May 8th, 2024 12:16 am

700 में से 696 अंक प्राप्त कर चमकाया स्कूल का नाम,छात्रा का सपना; बनेगी आईएफएस ऑफिसर

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के मंगलवार को घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं की छात्रा प्रांजलि ने 700 में से 696 अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में चौथा स्थान हासिल कर नाम चमकाया। बेटी की इस उपलब्धि पर अभिभावकों, अध्यापकों व लोगों में खुशी है। प्रांजलि का सपना आईएफएस ऑफिसर बनना है।

प्रांजलि के पिता मनोज कुमार व्यवसायी है तथा माता कल्पना नॉप्स स्कूल में अध्यापिका है। प्रांजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों व अधयापकों को दिया है। स्कूल प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि प्रांजलि ने नर्सरी से लेकर अब तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की है। प्रांजलि पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अव्वल स्थान पररहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App