मनाली में मालिश के नाम पर चूना

By: May 5th, 2024 12:56 am

समर सीजन में शहर पहुंचे हजार से ज्यादा प्रवासी, चारों ओर फैली गंदगी ही गंदगी
निजी संवाददाता-मनाली
समर सीजन के शुरु होते ही पर्यटक नगरी मनाली में भारी संख्या में प्रवासियों ने दस्तक दे दी है। मनाली शहर में ही एक हजार से अधिक प्रवासी पहुंच चुके हैं। हर कहीं तम्बू लाकर रहना शुरु कर दिया है। अव्यवस्थित ढंग से रहने के चलते हर कंही गंदगी भी फैल रही है। प्रवासियों के बच्चे माल रोड में भीख मांगते नजर आ रहे हैं। माल रोड में मालिश के नाम पर पर्यटकों को चूना लगा रहे हैं। इन सब समस्याओं के समाधान को आज नगर परिषद व व्यापार मंडल ने प्रवासियों के साथ बैठक की और मनाली के व्यवस्थित तरीके से रहने व सफाई व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर व उपाध्यक्ष मनोज सूद व कुबेर अवस्थी ने प्रवासियों को समझाया कि वह बच्चों को माल रोड में भीख मांगने न भेजें।

उन्होंने कहा कि प्रवासियों द्वारा माल रोड में ही मालिश का कारोबार किया जा रहा है जिसे बन्द किया जाए। मालिश करवाने वाले पर्यटकों को उनके होटलों में यह सेवा दें। उन्होंने कहा कि बच्चे हर कंही पर्यटकों से भीख मांग रहे हैं जो बहुत ही गलत है। नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर व उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आज प्रवासियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो मालिश करने माल रोड में न आएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने प्रवासियों सहित मनाली के दुकानदारों से भी आग्रह किया कि गलियों को साफ -सुथरा रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App