Lok Sabha Election : सवा दस करोड़ रुपए की नकदी जब्त

By: May 23rd, 2024 12:05 am

मोहाली पुलिस ने आदर्श चुनाव संहिता के दौरान नशा माफिया पर कसा शिकंजा

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी आशिका जैन ने बुधवार को कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी लोकसभा चुनाव-2024 सुनिश्चित करने के लिए नौ उडऩदस्ते और नौ स्थैतिक निगरानी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद जिले में 10.21 करोड़ रुपए की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.80 करोड़ रुपए की नकदी, 3.31 करोड़ रुपए की दवाएं, 14.64 लाख रुपए की शराब और 2.09 करोड़ रुपए की अन्य कीमती चीजें जब्त-बरामद की हैं। एसएसपी डा. संदीप गर्ग के नेतृत्व में जिला पुलिस जिले में अवैध सामानों की घुसपैठ को रोकने के लिए अंतरराज्यीय प्रवेशों पर कड़ी नजर रख रही है।

इसके अलावा, अवैध सामानों की निगरानी और जब्ती सुनिश्चित करने के लिए 09 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें और सीसीटीवी कैमरे से लैस वाहनों के साथ समान स्टेटिक सर्विलांस टीमें जिले में 24ग7 काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना किसी भी आमजन को मोबाइल ऐप सीविजिल पर वीडियो एवं फोटो अपलोड करने के साथ ही देनी होगी और शिकायत दर्ज कराने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह, चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करने या कोई सहायता लेने के लिए टोल.फ्री नंबर 1950 भी डायल किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App