Lok Sabha Election: मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारों को राजनीति से रखें दूर

By: May 23rd, 2024 12:06 am

अमृतसर में कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर साधा निशाना

निजी संवाददाता—अमृतसर

पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अमृतसर के बहादुर, मेहनती, ईमानदार और किसान के बेटे हैं, जो कि बेबाकी से सात साल संसद में आवाज उठाते रहे और वहां पर जब मुसीबत आयी तो सामने तनकर खड़े भी रहे हैं। सचिन पायलट राजासांसी के भिंडी सैदां में आयोजित रैली के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरजीत सिंह औजला के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों को खुशी होनी चाहिए कि उनका सांसद बेहद साफ छवि का है और सब उन्हें सम्मान की नजर से देखते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है और हमेशा लोगों के सुख दुख में मौजूद रहे हैं। सचिन पायलट ने बीजेपी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि मंदिर, गुरुद्वारों, मस्जिदों और चर्च को राजनीतिक से दूर रखना चाहिए। जब कांग्रेस जनता से बात करती है, तो बात होती है बेरोजगारी, मंहगाई, उद्योग, नौकरी, नौजवानों और महिलाओं की बात करते हैं और जब बीजेपी के लोग बात करते हैं, तो हिंदू, मुस्लमान, ईसाई, मंगलसूत्र और पाकिस्तान की बात करते हैं। बीजेपी सिर्फ लोगों के जज्बातों से खेल रही है। उन्होंने कहा कि देश हर धर्म का है और देश संविधान से चलता है न कि किसी की पसंद नापसंद से।

उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद के लिए पांच साल और मांग रही है और उनके नौजवानों और बच्चों को अग्निवीर जैसी स्कीमों के जरिए चार साल में ही रिटायर्ड कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनेगीं, तो एमएसपी के लिए कानून बनाया जाएगा और ऐसी योजनाओं को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का माफ किया है, लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया। लेकिन अब कांग्रेस हर वर्ग के लिए योजनाएं लाने के लिए संकल्प ले रही है और उनके घोषणा पत्र में लिखा गया है कि सबको सम्मान मिलेगा और सबका हक होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सब नेताओं की बातों को सुने, समझें और जाने और फिर उसके बाद खुद से पूछें कि कौन सा वह दल है, जो कि किसान के संघर्ष कर रहे हर वर्ग के लिए हमेशा मौजूद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App